कार्यशाला में सुरक्षा एवं सावधानियाँ
Instrument Mechanic
Ki Duniya
कार्यशाला में सुरक्षा एवं सावधानियाँ
आज के रोजमरा के दिनों में हम रोज कम्पनी के हादसे का
बारे में सुनते है पर हम यह नहीं है जानते है की हमें क्या
सुरक्षा बरतनी चहिये और क्या करना चहिए | ऐसे में कुछ सावधानिया नीचे
दिए गए है जो हमें बरतनी चहिए :-
1.कार्यशाला में काम करते हमारा पूरा ध्यान काम पर केंद्रित होना
चहिये | सभी
कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने
के लिए निम्नलिखित नियम लागू किए गए हैं।
2.
कार्यशाला में कोई काम करने से पहले कृपया सुरक्षा नियमों को ध्यान से पढ़ें।कार्यशाला
के यह नियम यह हमारे जीवन के बचाव और हित के
लिए बनाए गए है | अगर
यदि कोई कार्यशाला के अहित
में काम करता है उसे हमें समझना चहिये की सुरक्षा को अपनाय और कर्मचारियों
को यह सुरक्षा उनका जीवन बचा सकती है |
3. कंपनी में प्रवेश करते समय यह ध्यान
बरतना चहिये की कंपनी में एंट्रेंस गेट पर पानी यह कोई तेल या खाने की कोई वस्तु
तो नहीं परी है अगर
आपके इस जैसा कोई वस्तु दिखता है
तो आप सफाई कर्मचारी को
सूचित करे और
उसे साफ कराए जिस कोई दुर्घटना को होने से रोका जा सके |
4. कंपनी
द्वारा उपयोग किए जा रहे टूल को पहन कर
काम करे | काम करते समय किसी भी प्रकार का तनाव मन में नहीं रखना चहिय| जिससे हमारा
पूरा ध्यान काम पर ही लगा रहे |
5. कंपनी में काम करते किसी भी प्रकार की
जल्दी नहीं करनी चहिये
नहीं तो आप को
चोट लग सकती है |
6 . काम को पूरा कर लेने के बाद आप
मशीन को अच्छी तरह से साफ कर लेन चहिए ताकि मशीन में किसी प्रकार की खराबी न हो और
आप मशीन पर अच्छी तरह
काम कर सके |
Very good
ReplyDelete